सभी खबरें

जन्मदिन के दिन हुआ जवान शहीद,पिता ने लड़ा था करगिल युद्ध ,कहा गर्व हैं मुझे मेरे बेटे की शहादत पर 

जन्मदिन के दिन हुआ जवान शहीद,पिता ने लड़ा था करगिल युद्ध ,कहा गर्व हैं मुझे मेरे बेटे की शहादत पर 

  • राजस्थान में भरतपुर की रहने वाले  22 साल के सौरभ कटारा आर्मी की 28 वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे
  •   उनकी ड्यूटी जी हां ! भारत का ताज- ए- कश्मीर में थी| अभी हाल ही में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है सरकार हम सभी से कहती है कश्मीर में सब अच्छा हो गया है
  • लेकिन क्या वाकई सब कश्मीर में शांति पूर्वक हो गया है लेकिन विरोध राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे का करती ही रहेंगी और पत्रकार भी सवाल पर सवाल उठाते रहेंगे लेकिन क्या हमारे जवानों की जो मौतें होती हैं उनसे देश को छुटकारा कब मिलेगा ??

कश्मीर के कुपवाड़ा में जवान ड्यूटी कर रहे थे जहां मंगलवार रात को बम ब्लास्ट में वह शहीद हो गए शहीद सौरव कटारा की शादी इसी साल के 8 दिसंबर को हुई थी वे शादी के बाद 16 दिसंबर को वापस अपनी ड्यूटी के लिए कुवाड़ा चले गए थे जन्मदिन पर उनकी नई नवेली पत्नी अपने पति को विश करना चाहती थी लेकिन वे ऐसा विश करेंगे उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा और उसी दिन इस नवयुवक जवान की देश के शहादत का संदेश खबरों में आ गया

 शहीद सौरभ कटारा का बुधवार को जन्मदिन भी था शहीद के परिजन और नवविवाहिता पत्नी जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रही थी इतने में उनकी इस खबर के बाद परिवार पर दुखों का एक बहुत बड़ा पहाड़ सा टूट गया

शहीद के पिता के नम बोल 

 शहीद बेटे के पिता भी भारतीय फौज में लड़े थे कारगिल युद्ध शहीद सौरभ कटारा को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी साथ ही इस मौके पर शहीद की पत्नी पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल था वह भी अपने पति को अंतिम विदाई देने के लिए शमशान तक पहुंची जहां शहीद के पिता नरेश कटारा वधू भाई और मां सहित दादा दादी को भी रो-रो कर बुरा हाल देश उनकी शहादत को सलाम करता है उनके पिता ने कहा मुझे मेरे बेटे पर बहुत गर्व है उसकी शहादत देश के लिए है मैं अपने छोटे बेटे को भी भारतीय फौज में भेजूंगा- शहीद के पिता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button