ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

तलाक के लिए थाने पहुंचे दंपती की पुलिस ने कराई दोबारा शादी, देखें VIDEO

The couple who reached the police station for divorce got the couple remarried, see VIDEO

निवाड़ी। सोशल मीडिया पर अक्सर पुलिस की खाकी को बदनाम करने वाले वीडियो सामने आते हैं। जिसके चलते खाकी पर हमेशा सवाल खड़े होते हैं। लेकिन इस बार हम पुलिस के एक ऐसे कार्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर वर्दीवाले के प्रति आपके विचार में बदलाव आ सकता है। इस घटना के बारे में जानने के बाद पुलिस वालों की संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्धता को आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।

जी हां हम बात कर रहे मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की, जहां एक महिला ज्योति अहिरवार ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि उसके पति सहित ससुराली उसे सुसराल में अच्छे से नहीं रखते है। साथ ही छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ते रहते है, जिससे परेशान होकर वह पिछले करीब 5 माह से अपने मायके में रह रही है। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चैहान ने दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाकर समस्याएं सुनने के बाद उन्हें समझाइश दी। जिससे न केवल दोनों पक्ष संतुष्ट हुऐ बल्कि एक दूसरे के प्रति आपसी मतभेद को दूर कर एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गये। काउंसलिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह को यह पता चला कि शिकायतकर्ता महिला गर्भवती है तो थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता की मिशाल पेश करते हुये खुद फल एवं मिठाई मंगवाकर समस्त स्टाफ के साथ थाना परिसर में ही शिकायतकर्ता महिला की गोद भराई की रस्म अदा कराई गई। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button