सभी खबरें

Satna : किसानों को गेहूं बेचने में नहीं होगी दिक्कत ,सरकार SMS के जरिये खरीदेगी गेहूं

Satna से संवाददाता सैफी खान कि रिपोर्ट 

गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गेहूं खरीदी संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति प्रबंधकों को निर्देश दिये कि किसानों से गेहूं उपार्जन का कार्य प्राप्त एसएमएस के आधार पर किया जायेगा। खरीदी केन्द्रों में दो या तीन से अधिक तौल कांटों का उपयोग नही किया जायेगा। ऐसा करते पाये जाने पा संबंधित समिति प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। गेहूं खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में संलग्न कर्मचारियों/मजदूरों तथा वाहनों के पास जारी किये जायेंगे। पंजीकृत कृषक स्वयं अथवा उसके परिजन गेहूं लेकर आयेगा ,तभी उपार्जन केन्द्रों में गेहूं की खरीदी की जायेगी। किसानों की मैपिंग के आधार पर ही निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में गेहूं उपार्जित किया जायेगा। उपार्जन केन्द्रों में श्रमिकों एवं सिलाई करने वाले मजदूरों की समस्या आने पर जिले के बाहर से श्रमिकों को बुलाकर उपार्जन का कार्य कराया जाये। जिले के बाहर से श्रमिकों को लाने वाले वाहनों को पास जारी किये जायेंगे। आने वाले श्रमिकों की जांच भी कराई जायेगी। इसी प्रकार किसानों से खरीदे गये गेहूं के बोरों में कृषक का कोड नं.अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए गए। यदि समिति प्रबंधक द्वारा ऐसा नही किया गया तो समिति प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिले में बनाये गये प्रत्येक खरीदी केन्द्रों में नायब तहसीलदार/तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई जायेगी। जो खरीदी की सतत् निगरानी तथा समस्याओं का समाधान भी करेंगे। बैठक में बताया गया कि गेहूँ खरीदी हेतु बारदाना, सिलाई मशीन, रंग पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बैठक में समिति प्रबंधकों ने अपनी समस्यायें बताई, जिनका निराकरण किया गया। 

 

  

 

केन्द्रों का हो चूका है निर्धारण 

उल्लेखनीय है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत कृषकों से गेहूँ उपार्जन किये जाने हेतु 94 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया जा चुका है। जिले में आगामी 15 अप्रैल से पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उपार्जन केन्द्रों पर मॉईश्चर मीटर, तौल कांटे एवं अन्य उपकरणों के कैलिब्रेशन एवं प्रमाणीकरण किये जाने के निर्देश गए  हैं। जिले की समस्त तहसील अंतर्गत निर्धारित किये गये समस्त उपार्जन केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, मॉईश्चर मीटर एवं अन्य उपकरणों का उपार्जन केन्द्रवार भौतिक सत्यापन एवं प्रमाणीकरण की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्राथमिकता के आधार पर किया जाकर पत्रक जिला आपूर्ति अधिकारी सतना को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button