सलाखों के पीछे होगा ,मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले का आरोपी !

दिल्ली : बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट ने आरोपी ब्रजेश ठाकुर को दोषी पाया है | ब्रजेश ठाकुर पर नाबालिग बच्चियों और युवतियों के यौन शोषण के आरोप थे |दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इसे सही पाया है |यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से जुड़ा है | जहां नाबालिक बच्चों और युवतियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया था | सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस पूरे मामले की सुनवाई दिल्ली की साकेत जिला अदालत में पूरी होगी | यह मामला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की रिपोर्ट के सामने आने के बाद सुर्खियों में छा गया था| मुख्य आरोपी के तौर पर बृजेश ठाकुर का नाम सामने आया था ,जो बिहार सरकार के बेहद करीबी माने जाते हैं | साकेत कोर्ट ने बृजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और अन्य अपराधिक धाराओं में आरोप तय किए हैं | सीबीआई ने भी ब्रजेश ठाकुर को मुख्य आरोपी बनाया है |