जो मन में आए छापिए या न छापिए मुझे पब्लिसिटी की आवश्यकता नहीं : नितीश कुमार
मीडिया से नाराज़ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कसा शिकंजा
मीडिया से नाराज़ हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है कि 'जो मन में आए छापिए या ना छापिए मुझे पब्लिसिटी की कोई ज़रूरत नहीं है, अगर आपके मन में आए तो मेरा निगेटिव पब्लिसिटी दिन रात करते रहिए | दरअसल, नितीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के एक कार्यक्रम में मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली | बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार इस बात को लेकर मीडिया से नाराज़ हैं कि जो भी उनके ख़िलाफ़ बोलता है, उसे ख़ूब जगह मिलती है |
हालांकि नीतीश कुमार का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि अनाप-शनाप बोलकर लोग अपना प्रचार भी करते आए हैं | बता दें कि राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मंच से नीतीश कुमार का कहना है कि सब के निशाने पर हम ही रहेंगे | लेकिन, मीडिया उनको अधिक स्थान प्रदान करती हैं |
लेकिन वो इन सबकी परवाह नहीं करते क्योंकि जो बिहार की जनता हैं, वो हमारे काम से ख़ुश होकर वोट देती है | लेकिन, सचाई यह है कि नीतीश कुमार ख़ुद भी मीडिया से सरकारी प्रेस विज्ञप्ति से अधिक का सम्बंध नहीं रखना चाहते हैं, जिसकी वजह से सम्बंध अब असमान्य हो चुके हैं |