Bigg Boss 13 : 15 फरवरी को हो सकता है फिनाले, जानिए कौन से घरवाले हो सकते हैं इस हफ्ते घर से बेघर?

नई दिल्ली : आयुषी जैन : इस बार बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर से डबल इविक्शन (Double eviction) होगा. बिग बॉस के एक फैंन पेज के मुताबिक, इस हफ्ते घर से आरती सिंह (Arti Singh) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बाहर हो सकती हैं. कमाल आर खान और द खबरी द्वारा किए गए ट्वीट में इसका दावा किया गया है. इस बार घर से सिद्धार्थ, विकास, शहनाज और आरती नॉमिवेट हुए हैं. शहनाज का फ्लिप करना लोगों को पसंद आ रहा था लेकिन सिर्फ टास्क के समय ऐसे शहनाज का फ्लिप करना अब दर्शकों को भी समझ आने लगा हैं. बिग बॉस का फिनाले 15 फरवरी को हो सकता है.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) रियलिटी शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन शो के कंटेस्टेंट्स ट्रेंड करते हैं. टीवी का एंटरटेनिंग और हिट शो होने की वजह से शो बढ़ाया गया. अब जैसे-जैसे शो के फिनाले की तारीख पास आती जा रही है. वैसे-वैसे शो को लेकर फैन्स और कंटेस्टेंट्स में भी एक्साइटमेंट बढ़ाता जा रहा है. शो का फिनाले के फाइनलिस्ट कौन होंगे ये तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन 'बिग बॉस 13' के फिनाले को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसके मुताबिक इस बार काफी ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.
Guys There Could Be Doble Eviction This Week — The Khabri (@TheKhbri) January 28, 2020 “>http:// Guys There Could Be Doble Eviction This Week — The Khabri (@TheKhbri) January 28, 2020
First Will be #AartiSingh
And 2ND Contestant to be Eliminated Will Be Either #SidharthShukla or #ShehnaazGill. Although makers Can Change their Decision after Seeing Shocking Votings For #Vishal By His Fans, Asim and Rashami Fans😂
First Will be #AartiSingh
And 2ND Contestant to be Eliminated Will Be Either #SidharthShukla or #ShehnaazGill. Although makers Can Change their Decision after Seeing Shocking Votings For #Vishal By His Fans, Asim and Rashami Fans😂
वहीं, वोट ट्रेडिंग के हिसाब से आरती सिंह सबसे पीछे चल रही हैं. ऐसे में उनका घर से जाने पर मुहर लग सकती है. इस बार का फिनाले एक बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए मेकर्स अच्छी-खासी रकम खर्च करने वाले हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनाले का सेट काफी भव्य होने वाला है, इसके लिए करीब 12-13 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही ग्रैंड फिनाले के लिए फिल्म सूर्यवंशी की टीम प्रमोशन के लिए आएगी. सलमान के शो पर सूर्यवंशी का टीजर रिलीज किए जाने की खबरें हैं.