सोहागपुर से बड़ी खबर : खुले स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा

सोहागपुर से बड़ी खबर : खुले स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा
सोहागपुर से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट : – सोहागपुर पुलिस चौकी शोभापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदेरी के बाहरी इलाके मैं स्थित मातामंदिर की मडिया के बाहर खुले स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है जिसमे उनके पास से 2 तास की गड्डियां , 45370 रुपए तथा जुए के फढ़ में आने जाने के लिए उपयोग में होने वाली मोटरसाइकिलों के साथ जप्त किया की गई इधर 1 जुआरी उक्त फढ़ से पुलिस को देख भाग निकला जिसे पकड़ने के लिए बहुत कोशिश के बाद भी जुआरी बहां से भाग निकलने में कामयाब रहा जिसे बाद में सूचना मिलते ही गिरफ्तार किया जाएगा उल्लेखनीय है कि उक्त जुए की शिकायत पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई थी जिसको लेकर थाना सोहागपुर की पुलिस लगातार दबिश देकर पकड़ने की कोशिश कर रही थी जो आज कामयाब रही मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है ।