MP Board : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी ख़बर….माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए ये आदेश
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल ओर 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होने थी, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा को 1 महीने के लिए टालने फैसला किया था।
इसी बीच अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रायोगिक परीक्षाए भी स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं), भोपाल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board )द्वारा कहा गया है कि 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 अप्रैल से 20 मई तक कभी भी कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब फिर से इन परीक्षाओं को स्थगित किया जाता हैं। स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में तिथियां अलग से घोषित की जाएगी।