सभी खबरें

Big Breaking :- कोरोना के कहर से IPL स्थगित, 15 अप्रैल से शुरू होगा पहला मैच

नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :– कोरोना (Corona Virus)के कहर को देखते हुए बड़े बड़े आयोजन लगतार स्थागिर किए जा रहे हैं। आईपीएल को लेकर भी लगातार चर्चाएं चल रही थी कि यह भी स्थागित किया जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)IPL के 13वें सीजन का आगाज अब 15 अप्रैल से होगा।
मैनेजमेंट ने आज यह बड़ी जानकारी दी है। पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होना था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। अब पहला मैच 15 अप्रैल से खेला जाएगा।

कोरोना वायरस के प्रकोप से यह आईपीएल स्थगित किया गया है। आईपीएल में देश विदेश से लोग शामिल होते हैं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejrival) ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल ने कहा है कि आईपीएल दिल्ली में नहीं खेला जाएगा।
बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए 15 अप्रैल 2020 तक के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया है।'
लोग लम्बे वक़्त से लोग आईपीएल का इंतज़ार कर रहे थे पर कोरोना वायरस के प्रकोप ने सब पर पानी फेर दिया है।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button