सभी खबरें

यदि सोनिया गाँधी और प्रियंका महिला दिवस मनाना चाहती हैं तो भोपाल आकर महिला अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाएं :- विश्वास सारंग

  • प्रियंका सोनिया के महिला दिवस पर फोटो खिंचाने पर विश्वास ने चलाये उनपर शब्दीय बाण
  • कहा अगर असल मायने में महिला दिवस मानना चाहती हैं तो भोपाल आएं
  • महिला अतिथि शिक्षकों को उनका सम्मान दिलाएं

भोपाल :- भाजपा विधायक विश्वास (Visvas Sarang) ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) और सोनिया गाँधी (Soniya Gandhi) दिल्ली में महिला दिवस पर फोटो खिंचाती हुई तो नज़र आई पर असल मायने में अगर वह महिलाओं का आज के शुभ दिवस पर सम्मान करना चाहती हैं तो भोपाल आएं और बीते महीनों से पंडाल में बैठे महिला अतिथिविद्वानों को उनका अधिकार दिलाएं।

 

यदि #SoniaGandhi जी, प्रियंका जी महिला दिवस मनाना चाहती हैं तो #भोपाल में आकर महिला अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाऐं जिन्होंने #कमलनाथ सरकार की वादा ख़िलाफ़ी के विरोध में मुंडन करवाया है। इस सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए@ANI @aajtak @ZeeMPCG @Republic_Bharat @DainikBhaskar pic.twitter.com/W9HP7tSDVO

— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) March 8, 2020 “>http://

यदि #SoniaGandhi जी, प्रियंका जी महिला दिवस मनाना चाहती हैं तो #भोपाल में आकर महिला अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाऐं जिन्होंने #कमलनाथ सरकार की वादा ख़िलाफ़ी के विरोध में मुंडन करवाया है। इस सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए@ANI @aajtak @ZeeMPCG @Republic_Bharat @DainikBhaskar pic.twitter.com/W9HP7tSDVO

— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) March 8, 2020

तब पूर्ण रूप से उनका महिला दिवस सार्थक होगा।
वह भोपाल आएं और उन महिलाओं के आंसू पोछे जिन्होंने आज महिला दिवस पर कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ में अपना केशदान यानि मुंडन कराया है।    

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button