सभी खबरें
बड़ा हादसा टला:- ट्रेन के इंजन और 3 कोच हुए अलग
- बड़ा हादसा टला
- ट्रेन के इंजन और 3 कोच हुए अलग
भिटोनी / गरिमा श्रीवास्तव :-मध्य प्रदेश(MadhyaPradesh) के भिटोनी(Bhitoni) में आज बड़ा हादसा होते होते टला है. मज़दूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन सूरत से प्रयागराज के लिए चली थी. मध्य प्रदेश के भिटनी सचेशन पर यह बड़ा हादसा होने से बच गया. इस दौरान ईंजन और 3 कोच अलग हो गए थे, जो बाद में जोड़े गए.
लेकिन ट्रेन कई घंटों से वहीं खड़ी थी .. लोग भूख प्यास से बेहाल थे। सुबह 10 बजे गार्ड ने ड्राइवर को सूचित किया जिसके बाद C&W स्टाफ ने डिब्बे फिर जोड़ ट्रेन रवाना की।