भोपाल : अस्पताल में रहते हुए मरीजों को जांच के लिए जाना होगा 4 किलोमीटर दूर
भोपाल : अस्पताल में रहते हुए मरीजों को जांच के लिए जाना होगा 4 किलोमीटर दूर
भोपाल/निकिता सिंह : भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल में टीवी एंड चेस्ट विशेषज्ञ अब टीवी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देखेंगे ताकि पेशेंट की ओपीडी आसानी से हो सके।
मंगलवार को पल्मोनरी विभाग टीवी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है । जिन मरीजों को सांस लेने में परेशानियां हो रही है। उन्हें टीवी अस्पताल में जाना होगा।
इतने बदलाव के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । वहीं दूसरी ओर टीवी अस्पताल रीजनल रेस्पेरेटरी इंस्टीट्यूट के रूप में विकसित होने जा रहा है। यहाँ टीवी मरीजों के इलाज के साथ ही टीवी को लेकर कई तरह के शोध किए जाएंगे।
- टीवी अस्पताल में ना ही टेस्ट और ना ही सोनोग्राफी की सुविधा
एक तरफ तो हमीदिया अस्पताल हर मरीज को टीवी अस्पताल रेफर कर रहा है वहीं दूसरी और टीवी अस्पताल में ना ही टेस्ट की सुविधा है और ना ही सोनोग्राफी की नार्मल ब्लड टेस्ट की सुविधाएं भी वहा उपलब्ध नहीं हैं। जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
टीवी अस्पताल में फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे गंभीर मरीजों के लिए जांच की कोई सुविधा नहीं हैं। अगर मरीजों को सोनोग्राफी , ब्लड टेस्ट ,के लिए 4 किलोमीटर दूर हमीदिया असपताल ही जाना पड़े तो रेफर करने का क्या मतलब। इनसे उनकी परेशानी और भी बढ़ रही है। यही नहीं इसके अलावा सीटी स्कैन एमआरआई के लिए भी मरीजों को हमीदिया अस्पताल ही भेजा जाएगा ।