सभी खबरें

भोपाल : एम्स नर्सेस एसोसिएशन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, अगर नहीं हुआ ऐसा तो करेंगे हड़ताल

भोपाल : भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अब नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

दरअसल, यहां प्रतिनियुक्ति के जरिए होने वाली भर्ती के विज्ञापन पर बवाल मच गया है। सहायक नर्सिंग अधीक्षक (ANS) के पदों को डेप्युटेशन से भरने की सूचना जारी हाेने के बाद नर्सिंग कर्मचारी प्रबंधन के विरोध में लामबंद हो गए हैं।

इतना हो नहीं इन नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रबंधन को 48 घंटे का समय दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर भर्ती निरस्त नहीं की जाती तो हम सब हड़ताल की और बढ़ेंगे। 

एम्स नर्सेस एसोसिएशन ने प्रबंधन को दिया ये अल्टीमेटम

  • 48 घंटे के भीतर भर्ती निरस्त हो।
  • भर्ती निरस्त न होने पर सोमवार 28 फरवरी से काली पट्‌टी बांधकर प्रदर्शन शुरू करेंगे।
  • सोमवार शाम 7 बजे एम्स में नर्सिंग कर्मचारी कैंडल मार्च निकालेंगे। 
  • 2 मार्च को एम्स में रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे।
  • 4 मार्च से एम्स के एक हजार नर्सिंग कर्मचारी भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
  • यदि इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो 9 मार्च से एम्स में सभी नर्सिंग कर्मचारी कामबंद हड़ताल करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button