MP Byelection Result Live:- 15 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज कराई जीत, 4 पर कांग्रेस, इतने सीटों पर भाजपा आगे
MP Byelection Result Live:- 15 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज कराई जीत, 4 पर कांग्रेस, इतने सीटों पर भाजपा आगे
द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश में मतगणना प्रक्रिया अभी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा ली है तो वहीं कांग्रेस अब तक 4 सीटों पर जीत मिली है..
लगातार यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भाजपा लगभग19- 20 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा सकती है..
इस वक्त बीजेपी 4 सीट पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 5 सीट पर आगे चल रही है.
मुंगावली सीट पर बीजेपी के बृजेंद्र सिंह यादव जीते सांची सीट पर प्रभु राम चौधरी ने सबसे बड़ी संख्या में जीत दर्ज की. सांवेर सीट पर बीजेपी के तुलसी सिलावट भारी मतों से आगे रहे. बड़ा मलहरा सीट पर बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह लोधी को जीत मिली. ग्वालियर सीट पर बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे रहे. हाटपिपलिया से बीजेपी के मनोज चौधरी ने जीत दर्ज की. ग्वालियर पूर्व सीट पर बीजेपी के मुन्नालाल गोयल आगे रहे.