सभी खबरें
जबलपुर:- संभागायुक्त ने स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर की "सुदामा की थाली योजना" की शुरुआत
संभागायुक्त ने स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर की “सुदामा की थाली योजना” की शुरुआत
जबलपुर – संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने स्वयंसेवी संस्था संघवी सेवा समिति के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों को मात्र पाँच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की “सुदामा की थाली” योजना की आज शुरुआत की.
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द, समाजसेवी डॉ जीतेन्द्र जामदार, कैलाश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी गोपाल गुप्ता, संघवी सेवा समिति के पंकज संघवी एवं डॉ मुकेश जायसवाल भी मौजूद थे । सुदामा की थाली योजना के पहले दिन आज मेडिकल में उपचार के लिये भर्ती मरीजों के 126 परिजनों को भोजन परोसा गया ।