फ्लोर टेस्ट को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ये बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कर बहुमत साबित करने के लिए कहा हैं। लेकिन इन सब के बीच सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) के मंत्री ने बड़ा बयान दिया हैं। बता दे कि फ्लोर टेस्ट को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बेंगलुरू से जब तक विधायक वापस नहीं आएंगे, फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जाएगा।
मंत्री पीसी शर्मा ने बेंगलुरू में रखे गए विधायकों को लेकर बीजेपी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेगी।
इधर, मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कह चुके हैं कि अगर बीजेपी को फ्लोर टेस्ट कराना है तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए, हम बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं।
बता दे कि फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की हैं। जिस पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी हैं।