सभी खबरें
भोपाल : कोरोना मामलों में आई भारी गिरावट, संक्रमण दर हुई इतनी, हट सकती है पाबंदियां
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब कोरोना की रफ़्तार धीमी सी हो गई है। सोमवार को भोपाल में 4548 लोगों के सैंपल लिए गए और इनमें से 610 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई। बता दे कि राजधानी में 25 दिन बाद संक्रमण दर सबसे कम 13.4% आई। वहीं, दूसरी तरफ इंदौर में 9489 सैंपल की जांच में 335 नए संक्रमित सामने आए। जबकि, जबलपुर में 160 मरीज और ग्वालियर में 28 मरीज मिले।
बता दे कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजरने के बाद नए मरीजों में रोजाना कमी आ रही है। माना जा रहा है कि सरकार के कड़े कदमों के कारण ये संभव हो पाया है। बहरहाल, अभी भी प्रदेश में कुछ पाबंदियां लागू है, जिन्हे जल्द ही हटाया जा सकता है।