Bhopal:- कोरोना वायरस जैसी महामारी पर भूख की मार पड़ी भारी
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- कहते हैं जब इंसान को भूख की मार पड़ती है तो फिर कोई भी महामारी हो या कोई भी बड़ा प्रकोप, इंसान डरता नहीं है.
कोरोनावायरस जैसी महामारी के इस दौर में ऐसा ही एक वाकया भोपाल में देखने को मिला.
राजधानी भोपाल के एम्स इलाके में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग राशन न मिलने से परेशान है. वहीं कई परिवार सड़क के बीचो बीच धरने पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश सरकार लगातार यह कह रही थी कि सभी लोगों को इस महामारी के दौरान जरूरत का सामान मुहैया कराया जाएगा. पर लोगों का आरोप है कि उनके तक सरकारी राशन नहीं पहुंच पा रहा है.
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की बातों को अधिकारी नहीं सुन रहे हैं और हम तक राशन नहीं पहुंचा रहे हैं. जिसकी वजह से अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा. घर में रखा सारा राशन खत्म हो गया है। भूखों मरने की नौबत आ गई है.
देश कोरोनावायरस महामारी की बीमारी के दौर से गुजर रहा है देश में लाक डाउन कर दिया गया जिसके चलते लोगों की रोजी रोजगार पर असर पड़ा है और वह पूरी तरह से ठप हो चुका है.
जो जहां था वह वहीं रुक कर रह गया अब लोगों का राशन भी खत्म होने लगा जिसके चलते लोगों को इस महामारी की बीमारी के डर से ज्यादा बच्चों की रोटी की चिंता सताने लगी है और इसी मजबूरी में लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
मध्यप्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भोपाल इंदौर और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है साथ ही साथ 14 जिलों में संपूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया गया. सरकार सभी जनता से अपील कर रही है कि सभी घरों में रहे जरूरत के सारे सामान मुहैया करा दिए जाएंगे. पर कुछ ऐसे जगह है जो राशन से महरूम रह जा रहे हैं. उनके पास अपना आक्रोश दिखाने के अलावा कोई और रास्ता भी नहीं है.