दमोह: BSP MLA रामबाई के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए STF की तैनाती, 7 टीमें जुटी तलाश में….

मध्यप्रदेश/दमोह – मध्यप्रदेश के दमोह जिला में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही हैं। इस मामले के आरोपी बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने बीती शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह ने घटनाक्रम पर हैरानी जताई हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को मानना चाहिए कि वह संविधान के तहत काम नहीं कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड की सुनवाई करते हुए राज्य के डीजीपी को निर्देश दिए कि बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को गिरफ्तार करें।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस हरकत में आई। शनिवार को दमोह जिले का मोर्चा डीआइजी आरएस डेहरिया ने संभाला। जिन्होंने दमोह के अधिकारियों से चर्चा की। बताया जा रहा है कि गोविंद सिंह परिहार की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की तैनाती की गई हैं। एडीजी एसटीएफ विपिन माहेश्वरी खुद दमोह पहुंच गए हैं। बताया गया है कि सात टीमें गोविंद की तलाश में जुट गई हैं। इनके साथ स्थानीय पुलिस बल को नहीं लगाया गया हैं। पुलिस अधिकारियों ने विधायक और उनके पति के कुछ करीबियों से पूछताछ की हैं। उनके माध्यम से गोविंद से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही हैं। पुलिस को इस मामले में कोर्ट में हलफनामा भी पेश करना हैं।
हाइप्रोफाइल देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार की गिरफ़्तारी करने को लेकर अधिकारियों की कोशिश है कि कोर्ट में अगली सुनवाई से पहले गोविंद को गिरफ्तार कर लिया जाए।