महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़, बीजेपी ने फिर बनाई सरकार

महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़, बीजेपी ने फिर बनाई सरकार
एनसीपी ने बीजेपी के साथ किया गठबंधन
महाराष्ट्र में फिर बनी बीजेपी की सरकार
देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर ली शपथ
महाराष्ट्र की राजनीति में रातोंरात नया मोड़ आ गया है जी हां, कल शाम तक कांग्रेस और शिवसेना के साथ सरकार गठन का दावा करने वाली शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने बीजेपी से गठबंधन कर लिया. और बिना वक्त गवाए आज सुबह करीब 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. तो वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. दोनों नेताओं को राजभवन में राज्यपाल ने शपथ दिलाई. इस बड़ें उलटफेर के बाद सियासत के गलियारों में चर्चें के आलम फिर नज़र आने लगे है इसी बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी भी पीछे नही है उन्होनें भी बातों ही बातों में शिवसेना को तंज कस ही दिया। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं शिवसेना के चाणक्य संजय राउत के ट्वीट का इंतजार कर रहा हूं.' बता दें कि आज सुबह तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी. तीनों दल उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच राज्य में बड़ा उलटफेर हो गया.