सभी खबरें

Maharashtra Live: एनसीपी में हुई फूट, अजित पवार के साथ गए है 25 से 30 विधायक – सूत्र 

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम समाने आए थे। लेकिन जो सरकार बनाने का गठन था वो आज जाकर खत्म हुआ। रातों रात महाराष्ट्र में ऐसा उलटफेर हुआ जिसने सबको चौका कर रख दिया। बता दे कि महाराष्ट्र में दोबारा देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली हैं। 

सूत्रों की मानें तो रातों रात बीजेपी से गठबंधन पर एनसीपी में फूट पड़ गई। पार्टी के शरद पवार और अजित पवार के खेमे में बंटने की खबर हैं। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के 25 से 30 विधायक अजित पवार के साथ हैं। 

अब बीजेपी और एनसीपी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा.

गौरतलब है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 105 सीटें मिली थीं। जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं। इस चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं जबकि एनसीपी को 54 सीटें मिली थीं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button