क्या सिंधिया समर्थकों पर भी होगी FIR? या वे BJP में आने के बाद पवित्र हो गए हैं?

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कमलनाथ सरकार के दौरान पड़े आयकर विभाग छापों को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, सीबीडीटी की रिपोर्ट के खुलासे के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गर्म हैैं। आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसमें सिंधिया समर्थकों का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही हैंं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली सरकार में तत्कालीन महिला एवं बाल विकास की मंत्री इमरती देवी, परिवहन विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और खनिज विभाग मंत्री प्रदीप जायसवाल का नाम भी शामिल है, हालांकि तीनों अब BJP में शामिल हो चुके हैं।
इसके अलावा बिसाहूलाल सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना, गिर्राज दंडोतिया, रणवीर जाटव, कमलेश जाटव, रक्षा संतराम सिरोनिया, प्रद्युम्न लोधी, राहुल लोधी, नारायण सिंह पटेल, सुमित्रा देवी कास्देकर, मनोज चौधरी, बसपा के रामबाई और संजीव सिंह कुशवाह (भाजपा को समर्थन) के नाम भी सामने आए हैं।
सिंधिया समर्थकों के नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा से सवाल किया हैं। कांग्रेस ने BJP से सवाल किया है कि क्या उन पर भी FIR होगी? वे BJP में आने के बाद पवित्र हो गए हैं?
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि कमलनाथ जी को बदनाम करने की साजिश लोकसभा चुनाव के पहले ही रची गई थी, आयकर विभाग के छापों में कुछ भी नहीं मिला, CBDT की कपोलकल्पित रिपोर्ट में शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों, समर्थन दे रहे कई विधायकों के भी नाम आये हैं, क्या उन पर भी FIR होगी? वे BJP में आने के बाद पवित्र हो गए हैं?
गौरतलब है कि इस पूरे मामले के खुलासे के बाद जहां कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है वही बीजेपी में भी हलचल तेज हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या क्या नए खुलासे होते है, और क्या शिवराज सरकार सिंधिया समर्थकों पर कार्यवाई करती है या नहीं।