सभी खबरें

भोपाल : धारा 144 लागू, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किया आदेश, ये है मामला 

भोपाल : राजधानी भोपाल में कल से शुरू होने का रही माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं औऱ 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरी तैयारीयां कर ली गई है।  परीक्षा के संबंध में बोर्ड की तरफ से शेड्यूल पहले जारी किया जा चुका है, इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्र शामिल होंगे। 

बता दे कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. वहीं, हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक व हायर सेकेंडरी यानि कि 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी। 

वहीं, इन सबके बीच भोपाल कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर शहर में धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए है। दरअसल, बोर्ड परीक्षा के लिए भोपाल में कुल 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें कुल 104 में से 13 अतिसंवेदनशील औऱ 6 सवेंदनशील सेंटर बनाए गए है।

इसी को लेकर कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने आदेश जारी करते हुए बताया कि धारा-144 शहर में 17 फरवरी से 12 मार्च तक लागू रहेगी। साथ ही इन परीक्षा केंद्र के आसपास हथियार और किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। वहीं, किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र अगर बजाया तो कार्यवाही होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button