सभी खबरें

सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा लुकचुप एप डाउनलोड कर लाइक एण्ड शेयर के नाम पर 15 लाख की धोखाधडी करने वाले आरोपीं को किया गिरफ्तार

भोपाल / अपराध संवाददाता :- राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस की सायबर सेल की शाखा ने एक बड़ा फ्रॉड पकड़ा है।  उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) भोपाल इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में सायबर क्राइम ब्रान्च  जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादी के साथ लुकचुप एप डाउनलोड कर लाइक एण्ड शेयर के नाम पर 15 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियो को गिरफ़्तार किया गया है।   

जानिए क्या था पूरा घटनाक्रम :- आवेदक इंजीनियर रत्नेश कुमार मिश्रा पिता रमेश कुमार मिश्रा निवासी अवधपुरी भोपाल जो कि smart value नामक MLM कंपनी में भोपाल में कार्य करता है का शिकायत आवेदन पत्र मुकेश सरदार पिता मणिपद सरदार के द्वारा इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी के द्वारा lookchup application डाउनलोड कर उसमें दी गई लिंक को लाइक एण्ड शेयर कर 15 लाख रूपये इंवेस्ट करने पर 4 लाख रूपये प्रतिमाह 24 महीने तक देने के नाम पर एवं फर्जी अनुबंध पत्र प्रदाय कर 15 लाख रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में प्राप्त हुआ। जब फरियादी ने एक माह पष्चात मुकेश से 4 लाख रूपये मांगे तो मुकेश कुछ दिन टालता रहा और कुछ समय बाद फरियादी से बात करना बंद कर दिया। शिकायत जॉच पर अनावेदक के विरूद्व धारा 420,467,468,471,294,506 भादवि का अपराध क्र-215/19 पंजीबद्ध किया गया है।

क्या हुआ पुलिस कार्यवाही में :–  सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात आरोपी मुकेश कुमार सरदार पिता मणिपद सरदार की तलाश पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपी से प्रकरण में मोबाईल, सिम को जप्त किया गया है।

कैसे देता था वारदात को अंजाम :-  आरोपी मुकेश कुमार सरदार स्वयं को इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी डायरेक्टर बताता था और लोगो को लाखो रूपये कमाने का लालच देता था और लोगो को इन्दौर ले जा कर वहा लोगो को मिलवाता था कि यह सभी लोग करोडो कमा रहे है। इस प्रकार लोगो को कंपनी में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर स्वयं के खातो में पैसा जमा करवा लेता था।  

 पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्ड :-

01    मुकेश कुमार सरदार पिता मणिपद  उम्र- 36 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर-1, थाना चोपना जिला बैतूल, हाल एफ-2, पजाबी बाग, रायसेन रोड भोपाल    बी.कॉम    —    प्रायवेट नौकरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button