शौचालय में गंदगी पाए जाने पर सुलभ इंटरनेशनल पर एक लाख का जुर्माना

शौचालय में गंदगी पाए जाने पर सुलभ इंटरनेशनल पर एक लाख का जुर्माना
- सुलभ शौचालय में लापरवाही
- सुलभ इंटरनेशनल पर 1 लाख की पेनल्टी
- जल्द शुरु होगी ओडीएफ की सर्वे
इंदौर/सुलभ इंटरनेशनल को शौचालय को लेकर की गई लापरवाही महंगी पड़ गई। जी हां, सुलभ इंटरनेशनल द्वारा मेंटेन किए जाने वाले शौचालय में लगातार गंदगी पाई जा रही है जिसके बाद निगमायुक्त ने मंगलवार को राधा गोविंद का बगीचा में सुलभ शौचालय में गंदगी पाए जाने पर एजेंसी पर एक लाख रुपए की पेनल्टी लगा दी।
बता दें कि बहुत जल्द औडीएफ यानि कि खुले में शौच से मुक्ती प्लस का सर्वे शुरु होने वाला है जिसके तहत सार्वजनिक शौचालय और सामुदायिक शौचालयों की जांच अधिकारी लगातार कर रहे है। छोटी-छोटी गलतियां या कमियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। निगमायुक्त आशीष सिंह मंगलवार सुबह 5.30 बजे सामुदायिक शौचालयों की जांच करने भ्रमण पर निकले। बता दें कि इससे पहले 23 नवंबर को भी अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने सुलभ इंटरनेशनल पर 25 हजार की पेनल्टी लगाई थी। तब एमवाय अस्पताल के सुलभ शौचालय की व्यवस्था में गड़बड़ी पाई गई थी। इसके बाद शौचालय का मेंटेनेंस सुलभ इंटरनेशनल से लेकर साईं सेवा समिति को सौंप दिया था।