सभी खबरें

3 विचारघारा को एक मंच पर लाने में CM कमलनाथ का रहा बड़ा हाथ ,जाने यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

3 विचारघारा को एक मंच पर लाने में CM कमलनाथ का रहा बड़ा हाथ ,जाने यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

भोपाल : शिवसेना ,NCP औऱ कांग्रेस की सरकार लगभग बन चुकी हैं , बीते शाम को 3 विचारधारा औऱ 3 पार्टी की बैठक में शिवसेना प्रमुख़ उद्धव ठाकरे को महाविकास अघाड़ी (गठबंधन) का नेता चुना गया ,वही NCP के जयंत पाटिल व कांग्रेस के बाला साहेब थोराट को डिप्टी CM बनाने पर सहमति बनी | 

साझा सरकार बनाने में इन सबके बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अहम भूमिका निभाई ,

  • मंगलवार रात को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM कमलनाथ को फ़ोन कर शपथ समोराह में आने का न्योता दिया | 
  • वही पिछले तीन दिन से कमलनाथ महाराष्ट्र की राजनीति के समीकरण साधने में सक्रिय रहे | 
  • बाल ठाकरे से अच्छे संबंध की वज़ह से वह उद्धव के संपर्क में रहे | 
  • उनकी शरद पवार औऱ अहमद पटेल से भी पुरानी मित्रता हैं | 

 
CM कमलनाथ का ट्वीट -आज संविधान दिवस पर महाराष्ट्र मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य है।
आख़िरकार न्याय की जीत हुई।
सत्य व लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित हो चुकी है।लोकतंत्र का मखौल उड़ाने की कोशिश आख़िर नाकामयाब साबित हुई।
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।
सत्यमेव जयते।

पूर्व CM शिवराज का बयान – 
भाजपा सत्ता में रहे या विपक्ष में, मूल उद्देश्य जनसेवा ही है।
पिछले 5 वर्षों में फड़नवीस सरकार ने महाराष्ट्र की तस्वीर बदल दी। मैं आश्वस्त हूँ कि महाराष्ट्र के विकास व जनता के हित से जुड़े विषय  बीजेपी औऱ देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पूरी ताकत से उठाती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button