बेंगलुरु से खाली हाथ लौटे मंत्री तरुण भनोट, बीजेपी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राजधानी दिल्ली से भोपाल और भोपाल से लकर बेंगलुरु तक इस समय सियासी घमासान मचा हुआ हैं। बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई विधायक, मंत्री बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे। हालांकि किसी को भी बागी विधायकों से मिलने नहीं दिया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में भी लिया। बता दे कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
इसी बीच मंत्री तरुण भनोट बेंगलुरु से वापस भोपाल लौटे। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिग्विजय सिंह अभी बेंगलुरु में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। साथ ही मंत्री तरुण भनोट ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा हैं। मंत्री तरुण भनोट ने कहा की देश का लोकतंत्र खतरे में हैं।
वहीं, फ्लोर टेस्ट को लेकर मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि जो भी कोर्ट का फैसला होगा उसका हम आदर करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार इस बात को दोहरा रहा हूं कि मध्यप्रदेश में माननीय कमलनाथ के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है, उसको जनता का विश्वास हासिल हैं। उन्होने कहा कि जिस सरकार को जनता का विश्वास हासिल है वह किसी भी विश्वास मत को हासिल कर सकता हैं।