भोपाल: पुलिस ने 230 किलो गांजे के साथ 3 तस्करों को पकड़ाए
- कोलार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा
- 55 लाख का 230 किलो गांजा बरामद हुआ
भोपाल/स्वाति वाणी:–
कोलार पुलिस को शनिवार देर रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कोलार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 कुख्यात तस्करों दबोचा है, पुलिस को मिली सूचना पर एक वाहन को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 230 किग्रा गांजा बरामद हुआ। ड्रग तस्कर इसे आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे थे और इसे भोपाल के आसपास खपाने की तैयारी थी। कोलार पुलिस ने 230 किलो गांजे की खेप के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया। इनमें से दो सीहोर के और एक शुजालपुर का रहने वाला है।
पुलिस ने 230 किग्रा गांजा के साथ 3 तस्करों को दबोचा
कोलार पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से बोलेरो में रोड के जरिए गांजे की खेप लाई जा रही थी और बोलेरो गाड़ी में कैलो के बीच करीब 55 लाख का 230 किलो गांजा छिपा कर ला रहे थे और इसे भोपाल के आसपास खपाने की तैयारी थी। इसकी सूचना मिलने के बाद कोलार थाना प्रभारी चंद्रकात पटेल ने टीम गठित कर इलाके में घेराबंदी शुरू की। देर रात सेमरी रोड पर संदिग्ध वाहन आता दिखा। जब उसे रोककर तलाशी ली तो डाले मे ऊपर की तरफ केले के बंडल रखे थे। जिन्हे हटाने पर नीचे तरफ रखा 46 पैकेट में कुल 230 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पिकअप लेकर आ रहे तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया।
तस्करों से पूछताछ जारी
तस्करों से पूछताछ करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक विश्वकर्मा (24) ग्राम नौनीखेडी थाना श्यामपुर जिला सीहोर का निवासी होना बताया। चालक के बगल में बैठे व्यक्तियो ने अपना नाम जीवन सिंह राजपूत (23) निवासी कादराबाद थाना श्यामपुर सीहोर और सुनील शर्मा (40) निवासी विजय वाटिका के पास, कृष्णा नगर शुजालपुर का निवासी होना बताया। उन्होंने पूछताछ में यह भी बताया कि वे राजमंडी, आंध्र प्रदेश से गांजा भोपाल लाते थे। उसके बाद भोपाल में रखकर इसे आसपास बेचा करते थे। आरोपितों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है1