सभी खबरें
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बगैर अनुमति रैली व प्रदर्शन करने पर भोपाल पुलिस ने दर्ज किये अपराधिक प्रकरण
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जिंसी से इकबाल मैदान तक बगैर अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले आरोपी मोहसिन, माहरुख व अन्य करीब 100 महिला-पुरुष के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में अपराध क्रमांक 49/2020 धारा 188, 143 ipc(भारतीय दंड सहिंता) के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |प्रदेश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में रैली प्रदर्शन हो रहे हैं | प्रदेश की सरकार ने पहले ही नागरिकता संशोधन बिल पर अपना रुख साफ़ कर दिया है |