सभी खबरें

Sidhi : कलेक्ट्रेट में खुलेआम उड़ाई जा रही हैं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग कि धज्जियां

  • काम के लिए कार्यालय आने वाले लोगों को भीड़ में कर दिया गया तब्दील

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिनके कंधो पर लोगों को जागरूक कर इस महामारी से नियंत्रण करने की जिम्मेदारी है, वे खुद इस संक्रमण को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। सोमवार को कार्यालय में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक सोशल डिस्टेसिंग का खुलेआम उल्लंघन करते देखे गए। जहां शासन के द्वारा महत्वपूण कार्य के लिए ही कर्मचारियों को कार्यालय आने की छूट दी गई है, वहीं शासन के इस निर्देश का उल्लंघन करते हुए कर्मचारी कार्यालयों में झुंड के रूप में देखे गए वहीं काम के लिए आने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन न कराते हुए भीड़ के रूप में दब्दील कर दिया गया है। शासन के द्वारा लॉकडाउन के दौरान सोमवार से आंशिक छूट गई है किंतु अभी कोरोना का संक्रमण टला नहीं है, इस तरह की कर्मचारियों की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

उपखंड कार्यालय में कोई फाइल तो कोई भर रहे खर्राटे-
कलेक्ट्रेट करुणा भवन में संचालित उपखंड अधिकारी कार्यालय गोपद बनास में सोशल डिस्टेंसिग का खुलेमाम उल्लंघन होते हुए देखा गया। इस कार्यालय के छोटे से कक्ष में करीब एक दर्जन से ज्यादा लिपिक अगल-बगल में कुर्सी लगाते हुए गप्पे मारते देखे गए। कुछ लिपिक फाइल को इधर से उधर कर रहे थे तो कुछ कुर्सी में बैठकर खर्राटे मारते हुए देखे गए।

संवाददाता गौरव सिंह कि रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button