सलमान खान ने की किस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ,20 हज़ार से ज़्यादा लोगो ने सलमान के ट्वीट को किया रीट्वीट, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- बॉलीवुड के बॉस को फ़िल्म “मलंग” का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद यह दर्शकों के बीच जमकर चला।
फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं।
ट्रेलर देखने के बाद सलमान ने मलंग को बधाई देते हुए कहा कि ट्रेलर बेहद ज़बरदस्त है, आशा है कि फिल्म को भी देखकर मज़ा आ जाए।
ट्वीटर के माध्यम से मलंग के ट्रेलर पर अपनी रे जाहिर करते हुए सलमान ने लिखा :- “उई माँ ! झक्कास ट्रेलर।
सलमान खान की यह प्रतिक्रिया ट्वीटर पर खूब वायरल हो रही है। सलमान खान के इस ट्वीट को लगभग 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है।
यूज़र्स सलमान के ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Ouiii ma …. jhakaas trailerhttps://t.co/u16uRg2kZH@AnilKapoor #AdityaRoyKapur @DishPatani @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 12, 2020 “>http://
Ouiii ma …. jhakaas trailerhttps://t.co/u16uRg2kZH@AnilKapoor #AdityaRoyKapur @DishPatani @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 12, 2020
अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि क्या वाक़ई आगामी फिल्म “मलंग” झक्कास साबित होती है या नहीं !