भोपाल : GMC और AIIMS में होगी मरीज़ों को परेशानी, छुट्टी पर जा रहे है डॉक्टर्स, आदेश जारी
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दो सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों (गांधी मेडिकल कॉलेज और एम्स) में एक बार फिर मरीज़ो को परेशान होना पड़ सकता है। दरअसल, दो साल के बाद अब डॉक्टर्स समर वेकेशन पर दो महीने की छुटि्टयों पर जाएंगे। जिसके कारण मरीज़ों को इलाज समय पर मिलने पर दिक्कत हो सकती है।
बता दे कि चिकित्सा संस्थानों में हर साल गर्मियों की छुट्टियों में डॉक्टरों को एक महीने की समर वेकेशन लीव मिलती है। लेकिन कोरोना संकट के चलते दो सालों से डॉक्टर और अस्पतालों के कर्मचारी लगातार ड्यूटी करते आ रहे हैं। जनवरी में तीसरी लहर गुजरने के बाद अब कोरोना की स्थिति कंट्रोल में आने के बाद डॉक्टरों को विंटर वेकेशन लीव मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार हमीदिया, सुल्तानिया, टीबी अस्पताल में 1 मई से आधे डॉक्टर गर्मी की छुट्टियों पर जा रहे हैं। वहीं बाकी डॉक्टर 1 जून से 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे। वहीं, एम्स मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक यहां 215 चिकित्सक हैं जिसमें से आधे यानी 110 चिकित्सक मई में बाकी जून से 30 दिनों की छुट्टी पर रहेंगे।
सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं।