भोपाल : कोरोना की चपेट में "न्यू ईयर सेलिब्रेशन", होटलों की बुकिंग कराई जाने लगी कैंसिल, अब ये होगा समय
भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। यही वजह है की प्रदेश में 37 दिन के बाद फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया, जो गुरुवार रात से लागू हो गया है। जिसका सीधा असर अब न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
दरअसल, कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां प्रदेश सरकार नवंबर में ही हटा चुकी थीं। नाइट कर्फ्यू हटाने के साथ होटल-रेस्टोरेंट, क्लब, ओपन स्पेस, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल आदि जगह लोगों की संख्या को लेकर पाबंदी नहीं रखी गई। इसके चलते न्यू ईयर के 15 दिन पहले ही राजधानी में पार्टी के लिए जगह की बुकिंग होने लगी थी, लेकिन 24 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू लगने के बाद बुकिंग कैंसिल की जाने लगी है।
जबकि, नाइट कर्फ्यू लगने के साथ ही न्यू ईयर के सेलिब्रेशन को लेकर भी पाबंदियां लग गई हैं। राजधानी भोपाल की बात करे तो यहां न्यू ईयर का सेलिब्रेशन 31 दिसंबर की रात 7 से 10.30 बजे के बीच ही होगा। होटल या रेस्टोरेंट संचालक बुकिंग कराने वालों से टाइमिंग शाम 7 से रात 10.30 बजे तक सेलिब्रेशन करने की बात कह रहे हैं।
होटल एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष तेज कृपाल सिंह पाली का कहना है कि नाइट कर्फ्यू लगने के बाद अब 31 दिसंबर की शाम 7 से रात 10.30 बजे तक हर हाल में होटलें-रेस्टोरेंट खाली करवा देंगे। बुकिंग भी इसी हिसाब से करेंगे। मास्क पहनना जरूरी रहेगा, तो सोशल डिस्टेंसिंग रखना होगी। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें भी नजर रखेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में दिसंबर महीने में अब तक 428 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर 165 और भोपाल में 164 केस शामिल हैं। विदेश से आए कुछ लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। इससे नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी है।