भोपाल : नई पहल अब मरीजो से सीधा संवाद करेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
भोपाल : नई पहल अब मरीजो से सीधा संवाद करेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
भोपाल/ राजकमल पांडे। आज सोमवार को डॉ भीमराव अम्बेडर जिला चिकित्सालय शाजापुर और जिला चिकित्सालय दमोह में भर्ती मरीजों से मोबाईल से वीडियो काल कर सीधा संवाद किया गया। संवाद में सभी मरीजों ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ व मिल रही उपचार सुविधाओं को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को बेहतर बताया। वीडियो काल में मरीज मंजू पति दुर्गेश उम्र 23 वर्ष निवासी जलोदा का सीजर ऑपरेशन, विजय पिता राज उम्र 30 वर्ष निवासी शाजापुर को चक्कर आना संबंधी समस्या, रवीना पति अनिल उम्र 24 वर्ष निवासी महतेवा शाजापुर ने दवाई खायी हुई, बाबूलाल पिता गंगाराम उम्र 70 वर्ष निवासी नेनावद को हृदय संबधी और फेफडे संबंधी बीमारी, तथा गोवर्धन पिता श्री घिसूलाल उम्र 47 वर्ष निवासी कुम्हारवाडा शाजापुर को फेफड़े की बीमारी से संबधित चर्चा की गयी. साथ ही मरीजो द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल के साफ सफाई, उपचार, भोजन व्यवस्था एवं चिकित्सको व स्टॉफ के व्यवहार के संबध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान चर्चा में मरीजो ने जिला अस्पताल के साफ सफाई उपचार, भोजन व्यवस्था को बेहतर बताया तथा कहा कि अस्पताल में उन्हें समस्त उपचार निःशुल्क मिल रहा है. और चिकित्सको व स्टॉफ का व्यवहार मधुर एवं सहयोगात्मक है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता. आर.एम.ओ. डॉ. मनोज पंचोली, डॉ. आलोक सक्सेना सहित वार्ड इंचार्ज व स्टॉफ उपस्थित रहे.
जिला चिकित्सालय दमोह के मरीजो से किया बात
1. एचडीयू में भर्ती मरीज ज्योति प्रजापति पति भागचंद प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी तीन गुल्ली जिला दमोह जो कि सीजेरियन ऑपरेशन के पश्चात वार्ड में चिकित्सा प्राप्त कर रही है, से चिकित्सक के व्यवहार, प्राप्त दवाईयां प्राप्त अन्य सुविधाओं के संबंध में प्रश्न किये एवं संतुष्टि का आकलन किया।
2. एचडीयू में भर्ती मरीज वंदना पटैल पति नरेन्द्र पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी कुमेरिया जिला दमोह जो कि सीजेरियन ऑपरेशन के पश्चात वार्ड में चिकित्सा प्राप्त कर रही थी, से जिला चिकित्सालय दमोह की साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धता एवं प्राप्त सुविधाओं के विषय में विवरण से जानकारी ली गई एवं संतुष्टि का आंकलन किया।
3. एचडीयू में भर्ती मरीज रजनी चौरसिया पति प्रमोद चौरसिया उम्र 49 वर्ष निवासी उमरियापान जिला कटनी जो कि बच्चादानी के ऑपरेशन के पश्चात वार्ड में चिकित्सा प्राप्त कर रही थी,उनसे जिला चिकित्सालय दमोह में प्राप्त सुविधाओं के विषय में विवरण से जानकारी ली गई एवं संतुष्टि का आंकलन किया जिसके उत्तर में मरीज ने संतुष्ट होने का आश्वासन देते हुये यह बताया कि जबलपुर से पुनः दमोह आकर उन्होनें जिला चिकित्सालय दमोह में चिकित्सा सुविधा प्राप्त की
4. पी.आई.सी.यू. में भर्ती मरीज राकेश अहिरवार, उम्र 04 महीना के पिता नत्थूराम अहिरवार जो कि सागर नाका दमोह के निवासी है, उनहोंने बताया कि जिला चिकित्सालय दमोह में सीएसडी हृदयरोग (कार्डियक सेप्टल डिफेक्ट) की वजह से भर्ती किया था॥ मरीज से वित्तीय समस्या की जानकारी ली जिसके उत्तर में मरीज पिता द्वारा यह संतुष्टि जताई गई कि समस्त प्रकार की समस्या का निदान जिला चिकित्सालय दमोह में ही किया जा रहा है एवं प्राप्त सुविधाओं के लिये वित्तीय व्यवस्था का भी प्रबंध स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
5. एनएचडीयू में भर्ती मरीज नीतू अहिरवार पति बाबूलाल अहिरवार जो प्रसूति पश्चात कम वजन के बच्चे के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दमोह में भर्ती रही के स्वास्थ्य लाभ एवं कुशलक्षेम पूंछने के साथ-साथ मंत्री जी ने किसी भी प्रकार की असुविधा के लिये स्वास्थ्य प्रशासन को जानकारी देने के लिये कहा।
6. बच्चा वार्ड में भर्ती मरीज पूर्ति आदिवासी पिता प्रताप आदिवासी उम्र 14 वर्ष निवासी पटेरा जिला दमोह जो कि पल्मोनरी टी.बी. की मरीज है,उनसे स्वास्थ्य लाभ, चिकित्सा सुविधा एवं चिकित्सालय की सुविधाओं एवं साफ-सफाई के बारे में प्रश्न किये।
7. बच्चा वार्ड में भर्ती मरीज मुहम्मद अली राजा पिता अजीज खान उम्र 12 वर्ष निवासी गढ़ी मोहल्ला जिला दमोह, जो कि एंट्रिक फीवर का मरीज है, उनके पिता से बच्चे के स्वारथ्य में सुधार, उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था एवं संतुष्टि हेतु प्रश्न किया।
उपरोक्त सभी प्रश्नों के उत्तर में मरीजों द्वारा जिला चिकित्सालय दमोह की चिकित्सा व्यवस्था की हृदय से सराहना की एवं सभी प्रश्नों के उत्तर में संतुष्टि पूर्ण जबाव दिया गया है.