सभी खबरें

    सुप्रीम कोर्ट के वॉट्सऐप के प्रति तीखे तेवर, दिया वॉट्सऐप को नोटिस …. 

                        सुप्रीम कोर्ट के वॉट्सऐप के प्रति तीखे तेवर, दिया वॉट्सऐप को नोटिस …. 

नई दिल्ली/राजेश्वरी शर्मा:   सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में पिछले महीने किए गए बदलाव को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कंपनी को नोटिस भेज उनसे जवाब माँगा है | सूप्रीम कोर्ट ने लोगो के पक्ष मे ही बात कही | वह भी लोगो की निजता की मांग को सही समझते है | 

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि यूज़र्स के डेटा को दूसरी कंपनियों के साथ शेयर किए जाने के लगते आरोपों को देखते हुए लोगों की निजता की रक्षा अवश्य होनी चाहिए.

खंडपीठ ने कहा कि नागरिकों को अपनी प्राइवेसी ख़त्म होने की आशंका है और लोगों को लगता है कि उनके चैट्स और डेटा दूसरों के साथ शेयर किए जा रहे हैं. अदालत ने कहा कि हमें इस बात को लेकर चिंता है कि 'वॉट्सऐप संदेशों के सर्किट को ज़ाहिर कर देता है'.

अदालत ने फ़ेसबुक और वॉट्सऐप के वकीलों को लोगो के पक्ष मे रहकर कहा, “आप दो या तीन ट्रिलियन की कंपनियाँ होंगी मगर लोगों को पैसे से ज़्यादा अपनी प्राइवेसी प्यारी होती है. इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. “
मुख्य न्यायाधीश ने उनसे कहा, “हम आपसे वही कह रहे हैं जो हमने सुना और पढ़ा है. लोग सोचते हैं कि अगर ए ने बी को मेसेज भेजा और बी ने सी को, तो फ़ेसबुक को संदेशों के इस पूरे सर्किट की जानकारी होती है”. 

सूप्रीम कोर्ट लोगो को न्याय दिलाने और लोगो की निजता की सुरक्षा करने को अपना कर्तव्य मानती है | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button