Bhopal: सिंधिया को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान कहा, खुले मंच विरोध करना, इसका मतलब साफ़ है की …..
भोपाल / खाईद जौहर : महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में भी सियासत का दौर शुरू हो चूका हैं। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर स्टेटस के बदले जाने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। इसके अलावा इस मामले को लेकर बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो चूका हैं।
खास बात ये है कि इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार सिंधिया के फेवर में बयानबाजी कर कांग्रेस पर तीखे वार किए हुए हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जब कांग्रेस में सिंधिया जी की यह हालत है तो आम कार्यकर्ता की क्या हालत होगी! आज सरकार और उनके मंत्रियों का पूरा समय सरकार को बचाने में चला जाता है। उन्होंने आगे कहा कि सिंधियां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, उनकी उपेक्षा हो रही है जिसके कारण वो खुले मंच से विरोध कर रहे हैं। अगर बार-बार सिंधिया सरकार को पत्र लिख रहे है तो यह बहुत ही चिंता की बात हैं।