सभी खबरें

गौरी लंकेश हत्या मामला : SIT को हासिल हुई सफलता, आरोपी ऋषिकेश को किया गिरफ्तार

गौरी लंकेश हत्या मामला: SIT को हासिल हुई सफलता, आरोपी ऋषिकेश को किया गिरफ्तार

 

  • SIT को मिली बड़ी सफलता, 17 को कर चुकी है गिरफ्तार,
  • पहचान बदल कर रह रहा था आरोपी
  • आरोपियों का सबंध हिन्दूवादी संगठनों से बताया जा रहा है
  • धनबाद में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेंगे आरोपियों को

नई दिल्ली : आयुषी जैन : सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकाण्ड में एसआईटी ने बहुत ही बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।
जी हाँ हम आपको बता दें, एसआईटी ने गौरी लंकेश हत्याकाण्ड के मुख्य साजिशकर्ता ऋषिकेश देवडीकर उर्फ मुरली को गिरफ्तार किया है।आरोपी पुलिस से बचने के लिए एक पेट्रोल पंप पर पहचान छुपाकर काम कर रहा था। 

गौरतलब है, विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने झारखण्ड पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को धनबाद के कतरास क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ऋषिकेश देवडीकर कई दिनों से पट्रोल पंप पर केयरटेकर का काम कर रहा था। आरोपी को आज  यानि शुक्रवार को धनबाद में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

 

 देवडीकर उर्फ मुरली औरंगाबाद का रहने वाला है। गिरफ्तार किए कुछ आरोपियों की कथित रूप से हिन्दूवादी संगठनों से संबंध होने की बात भी सामने आई है।

 

 

5 सितंबर को गौरी लंकेश की हत्या हुई थी
गौरतलब है कि, पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एसआईटी अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button