सभी खबरें
भोपाल गणेश विसर्जन के दौरान पलटी थी नाव, सामने आया इसका लाइव वीडियो, देखिए
भोपाल – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान खटलापुरा घाट पर एक नाव पलट गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई हैं। खबरों मुताबिक नाव में 20 लोगों के सवार होने का अनुमान लगाया गया हैं।
भोपाल में हुए इस हादसे के बाद श्रद्धा और आस्था के इस पर्व पर मातम पसर गया हैं। फिलहाल यहां तलाशी का काम जारी हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अफसर और नेता मौजूद हैं।
इसी बीच इस हादसे का एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमे थोड़ा बहुत देखा जा सकता है कि ये हादसा कैसे हुआ !
https://twitter.com/iamkumar15/status/1172358210415579136
Tweet By – Kumar Inder