हमीदिया अस्पताल में मौत का भयावह मंज़र देख पहले ही दिन 11 वार्ड बॉय नौकरी छोड़कर भागे, ब्लॉक डी में हालात खराब
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ हैं। यहां कोरोना तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा हैं। अस्पतालों के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
इसी बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल से चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां पहले ही दिन 11 वार्ड बॉय नौकरी छोड़कर भाग गए। दरअसल, हमीदिया प्रबंधन ने 17 वार्ड ब्वाय को नौकरी पर रखा, था। लेकिन काम के पहले ही दिन अस्पतालों में मौत का मंजर देख 11 नौकरी छोड़कर भाग गए। हालात यह है कि अस्पताल में तीन से चार घंटे तक लाश उठाने के लिए कोई नहीं मिलता। सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो हालात और बिगड़ेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक डी में सबसे ज्यादा खराब हालात हैं। यहां कोरोना मरीजों के लिए करीब 250 बेड लगाए गए हैं, लेकिन इन पर काम करने के लिए न तो नर्स हैं न ही वार्ड बॉय। इधर, हमीदिया अस्पताल की अधीक्षक डा. आइडी चौरसिया का कहना है कि मरीज़ बढ़ने से व्यवस्थाएं भी थोड़ी बहुत बिगड़ती हैं। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य भी लोग दिनरात कोरोना मरीजों के लिए काम कर रहे हैं।