भोपाल: मध्यप्रदेश में तीन चरणों में खुलेंगे काॅलेज, समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय
भोपाल: मध्यप्रदेश में तीन चरणों में खुलेंगे काॅलेज, समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय
भोपाल/राजकमल पांडे। कोविड-19 की वजह से पिछले 9 माह से बंद पडे शिक्षण संस्थान से प्रदेश की शिक्षा और शिक्षक दोनो संकट से जूझने लगे थे, पर यह भी संकट 1 जनवरी से खत्म होने जा रहा है. मप्र में 1 जनवरी से 3 चरणों में काॅलेज खोले जाएंगे गुरूवार को विभाग की समीक्षा बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषणा की. मंत्री ने बताया कि 1 जनवरी को प्रायोगिक कक्षाएं, 10 जनवरी से से यूजी अंतिम वर्ष एवं पीजी थर्ड सेमेस्टर तथा 20 जनवरी से अन्य कक्षाएं शुरू की जाएगी.
मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग काॅलेज भी खुलेंगे
मप्र के सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फाॅमेसी व पाॅलीटेक्निक काॅलेज भी शासन की गाइडलाइन के तहत 1 जनवरी से खोले जाएंगे. यह फैसला राजीव गांधी प्रौद्यागिकी विवि की कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया. पर वहीं यह भी कहा गया है कि विद्यार्थी अपनी मर्जी से ही काॅलेज आएंगे उन्हें काॅलेज आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.