सभी खबरें

भोपाल कलेक्टर ने तैयार की विशेष टीम, कोरोना से हुई मौतों का करेगी ऑडिट

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) के कारण अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। जिनमें से 12 भोपाल गैस पीड़ित (Gas Victims) थे। गैस पीड़ितों की मौत के बाद उत्तम सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर शिकायत की गई थी। इस शिकायत के बाद सरकार (Government) ने बड़ा फैसला लिया हैं। बता दे कि अब कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट (Audit) कराया जाएगा। 

इधर, भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) तरुण पिथोड़े (Tarun Pithode) ने तीन विशेषज्ञों की टीम (Team) गठित की हैं। इस टीम में गांधी मेडिकल कॉलेज के पीएसएम (PSM) विभाग के अध्यक्ष डॉ डीके पाल, मेडिसिन विभाग (Medical Department) के फैकेल्टी (Faculty) डॉक्टर के देवपुजारी एवं डब्ल्यूएचओ (WHO) के कंसल्टेंट (Consultant) डॉक्टर (Doctor) एस एम जोशी को टीम में शामिल किया गया हैं।

भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) तरुण पिथोड़े (Tarun Pithode) ने बताया कि इन टीमों द्वारा कोरोना से हुई मौतों का कम्युनिटी (Community) एवं फैसिलिटी (Facility) दोनों स्तर पर ऑडिट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गैस पीड़ित संगठनों द्वारा इसकी शिकायत की गई थी। जिसके बाद ये कदम उठाया गया हैं। उन्होंने कहा कि ऑडिट के बाद हमें कमियां पता चलेगी। जिन्हें दुरुस्त किया जा सकेगा। 

कलेक्टर पिथोड़े के मुताबिक यह टीम आज से अपना काम शुरू करेगी और 1 हफ्ते के अंदर ऑडिट रिपोर्ट तैयार करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button