सभी खबरें

भोपाल : प्रदेश के ग्रामवासियों से CM शिवराज की अपील, मांगा सहयोग, कहा ये करना ज़रूरी

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले प्रदेश में सामने आ रहे हैं। वहीं, सरकार भी इसको लेकर सख्त हो गई हैं। साथ ही आए दिन बड़े फ़ैसले ले रहीं हैं। इसी बीच सरकार ने एक और बड़ा फ़ैसला लिया हैं। वहीं, सीएम शिवराज भी जनता से कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग मांग रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामवासियों से अपील की करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और उस पर विजय प्राप्त करने के लिए आप लोग कोरोना को अपने गाँव की सरहद में प्रवेश नहीं करने दें। अपने गाँव को बंद रखें। जब जरूरत हो, तभी गाँव के बाहर निकलें। उपार्जन के लिए सिर्फ वे ही बाहर जायें, जिनके नाम एसएमएस भेजा गया हैं। जब भी बाहर निकलें तो कोरोना गाइड-लाइन का पूरी तरह से पालन करें। स्वत: स्फूर्त कर्फ्यू है, जनता कर्फ्यू।

सीएम शिवराज ने प्रदेश के ग्रामवासियों से अपील की है कि विवाह हमारी परंपरा है और संस्कार का महत्वपूर्ण भाग है, लेकिन वर्तमान कोरोना संक्रमण के कारण विवाह समारोह को 15 मई तक स्थगित रखें, क्योंकि ऐसे समारोह में कोरोना पूरे परिवार को सामूहिक रूप से प्रभावित कर सकता हैं। यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो अधिक से अधिक 10 लोग ही शादी में शामिल हों।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना साध्य है, असाध्य नहीं। इसका इलाज हो सकता है और हो रहा हैं। इससे घबरायें नहीं सतर्कता अवश्य रखें। सामान्य सर्दी-जुकाम-बुखार आने पर लापरवाही न करें। तुरंत जाँच करवायें। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button