भोपाल :-BMHRC के 13 डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :-भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) के 13 डॉक्टरों ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि यह डॉक्टर्स प्रोमोशन न मिलने की वजह से नाराज़ थे। प्रमोशन को लेकर कई बार प्रशासन से बात हुई पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त हुआ।
अपनी नाराज़गी को जाहिर करने के लिए BMHRC (Bhopal Memorial Hospital & Research Centre ) के डॉक्टर्स ने कल यानि बुधवार को डा. प्रभा देशिकन (Prabha Desikan) को अपना इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफे को लेकर डॉक्टर्स के बीच आपसी झड़प भी हुई थी। मिली जानकारी से ज्ञात हुआ कि असोसिएशन अधिकारियों ने इस्तीफे को लेकर सभी डॉक्टर्स के नाम लिख दिए थे, कुछ डॉक्टर इस्तीफा देने को तैयार नहीं थे इन्ही कारणों की वजह से उनके बीच आपसी कहा सुनी भी हो गई।
बाद में कुल 13 डॉक्टरों ने अपनी मांग न पूरी होने पर इस्तीफा पत्र पर हस्ताक्षर किए और डायरेक्टर को इस्तीफा सौंपा।
डॉक्टर्स प्रमोशन पालिसी लागू न होने से नाराज़ थे।
मुख्य तौर पर इस्तीफा देने वाले एसोसिएट प्रोफेसर्स हैं। बता दें कि इस दिनों अस्पताल में प्रोफेसर पद हेतु नियुक्तियां चल रही थीं, लम्बे समय से अस्पाल में असोसिएट प्रोफेसर के पद पर होने वाले लोगों का प्रमोशन नहीं हो रहा था जिस वजह से उन्हें जूनियर रह जाने का डर था।
इस्तीफा देने वाले एसोसिएट प्रोफेसर्स की मांग है कि पहले प्रमोशन दिया जाए, और फिर नए डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाए।
अब देखना यह होगा कि क्या डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद प्रशासन इनकी मांग को स्वीकारते हुए प्रमोशन करती है या नहीं ?