बीजेपी का दावा, मोदी सरकार ने दी थी मेट्रो को मंज़ूरी, कमलनाथ कर रहे है पुरानी बातें
भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल मेट्रो का शिलान्यास किया। सीएम कमलनाथ के शिलान्यास करते ही सियासत का दौर गरमा गया हैं। भोपाल मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साध रहा हैं। बीजेपी का दावा है कि भोपाल में मेट्रो लाने का काम उसका हैं। जबकि सीएम कमलनाथ कह रहे है वो इस प्रोजेक्ट को लाए हैं। ऐसे में भोपाल में मेट्रो शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई हैं।
बीजेपी कह रही है कि काम तो हमने शुरू किया था। बीजेपी ने दावा किया है कि मेट्रो प्रोजेक्ट केंद्र में मोदी और एमपी में शिवराज सरकार की देन है। मोदी सरकार ने ही मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दी थी। बीजेपी का आरोप कांग्रेस केवल निकाय चुनाव का फायदा देखते हुए शिलान्यास करने में लगी हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी कहा पीछे हटने वाली हैं। कांग्रेस का कहना है कि प्रोजेक्ट की शुरुआत ही तब हुई थी जब केंद्र में सीएम कमलनाथ मंत्री हुआ करते थे। सीएम का कहना है सुझाव और पैसा तो हमने दिया था।