सभी खबरें
भोपाल एयरपोर्ट से भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर गिरफ्तार, सीएम हाउस जाने के सभी रास्ते हुए बंद
भोपाल एयरपोर्ट से भीम आर्मी के चंद्रशेखर गिरफ्तार, सीएम हाउस जाने के सभी रास्ते हुए बंद
भोपाल:- ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर मध्य प्रदेश में लगातार सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है इसी बीच भीम आर्मी कि चंद्रशेखर ने राजधानी आने का ऐलान किया था लेकिन आज उन्हें भोपाल एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.ओबीसी एससी एसटी महासभा के सीएम हाउस के घेराव की धमकी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है.
सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है.
भोपाल में आने वाली ट्रेनों और बसों में चेकिंग की जा रही है. शहर के बाहर से आने वाले लोगों की रास्तों में चेकिंग हो रही है इसके साथ ही शहर के अंदर का भी यही हाल है.
बताते चलें कि 1 दिन पूर्व ही ओबीसी संगठन ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव की बात कही थी.