भारत भक्ति अखाड़ा करेगा आंदोलन और मांग कि मंदिर सरकार के संरक्षण से मुक्त हो : सांसद प्रज्ञा ठाकुर
- मंदिरों को लेकर प्रज्ञा साध्वी का बड़ा बयान
- भारत भक्ति अखाड़ा के कार्यालय खोलने के अवसर पर बोली
भोपाल/अंजली कुशवाह: भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर आये दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन रविवार को साध्वी प्रज्ञा ने मंदिरों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा हैं कि हिंदू मंदिर सरकार के कब्जे में रहते है. इनका धन विधर्मियों को चला जाता है. यह बयान उन्होंने भोपाल हमीदिया रोड दवा बाजार में भारत भक्ति अखाड़ा के कार्यालय खोलने के अवसर पर दिया हैं.
विधर्मियों को जाता हैं सारा धन
मिली जानकारी के अनुसार सांसद ने कहा कि कलेक्टर उनका अध्यक्ष रहता है. बड़े-बड़े मंदिरों का धन अल्पसंख्यकों पर खर्च होता है. सारा धन विधर्मियों को चला जाता है. सांसद ने भारत भक्ति अखाड़ा के माध्यम से हिंदू धर्म के मंदिरों पर सरकार के कब्जे और संरक्षण का विरोध किया. उन्होंने कहा कि भारत भक्ति अखाड़ा इसका विरोध करता है. इसके लिए आंदोलन करेगा और मांग करेगा कि मंदिर सरकार के संरक्षण से मुक्त हो. हिंदू अपने धर्म स्थलों का संरक्षण भी कर लेगा और विकास भी कर लेगा. सांसद ने कहा कि हिंदुओं की श्रद्धा का धन और दान उनके विकास पर लगाना चाहिए.
शुरू होगी भारत भक्ति अखाड़ा की गतिविधियां
बता दें कि प्रयागराज कुंभ में भारत भक्ति अखाड़े का गठन किया गया है. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि भोपाल के कार्यालय से भारत भक्ति अखाड़ा की गतिविधियां प्रारंभ होगी. यहां से धर्म का प्रचार-प्रसार होगा. धर्म की रक्षा के लिए यहां कार्यक्रम किए जाएंगे. राष्ट्र भक्ति को जगाने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे.यहीं अखाड़े का उद्देश्य है.
बता दें कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब आगे ये देखना होगा कि उनके द्वारा दिया गया ये बयान आगे हिन्दू संगठन के लिए क्या काम करता हैं.