बैतूल :- रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र जा रहे रेत से भरे 60 डंपर पकड़े गए
बैतूल / गरिमा श्रीवास्तव :- माफिया का बढ़ता रूप सबसे अत्यधिक मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। इसी बीच बैतूल में रेत से भरे 60 डंपरों को पकड़ा गया। जाँच में मिली जानकारी से पता चला कि बैतूल से रेत भर के महाराष्ट्र भेजे जा रहे थे। डंपरों को पकड़ने के बाद अधिकारी सभी कागज़ातों की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि भैंसदेही एसडीएम ने टीम बनाकर माफियाओं को पकड़ा है। मामले की पूरी जाँच की जा रही है। रॉयल्टी के सभी दस्तावेज़ों को जांचा जा रहा है। जिनमे कई गड़बड़ियाँ पाई गई हैं।
आपको बता दें कि इसमें रॉयल्टी कहीं की है और रेत कहीं और से भरे जा रहे हैं। काई डंपरों में रॉयल्टी होशंगाबाद की पाई गयी है और रेत बैतूल के अलग अलग खदानों से भरे गए हैं। यह रेत माफिया हेरा – फेरी करते पाए गए हैं फ़र्ज़ी तरीके से रॉयल्टी बनाई जा रही है जिससे सभी माफियाओं को अवैध रूप से फायदा कराया जा रहा है।
इससे पूर्व भी इसी तरह का वाक़या हुआ था जिसमे रॉयल्टी कहीं और की पाई गई थी और रेत कहीं और की खदानों से भरे जा रहे थे।
बता दें कि जल्द ही सभी मामलों को खनिज विभाग को सौंप दिया जाएगा।