बंगाल हिंसा : चुनावी नतीजों के बाद से अब तक 11 लोगों की मौत, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
बंगाल – रविवार को बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद से हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। रविवार शाम से अब तक कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं। लगातार हो रहीं हिंसा में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर हैं। वहीं,
इनमें से ज़्यादातर हिंसा के मामलों का आरोप ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा हैं।
भाजपा का कहना है कि इन 11 लोगों में से 9 पार्टी के कार्यकर्ता हैं वहीं 1 टीएमसी और 1 आईएसएफ कार्यकर्ता की मौत की खबर सामने आई हैं।
इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल में हो रही इन हिंसा के मामलों में बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी हैं। गृह मंत्रालय ने सरकार विपक्षी दलों पर ज्यादती और हिंसा के संबंध में जवाब मांगा हैं।
बताया जा रहा है कि बंगाल के न्यूटाउन, भांगड़, सॉल्टलेक अशांति की आग में जलते रहे। तृणमूल समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जीत का बाद दबंगई दिखाते हुए बांगुड़ एवन्यू, बेलाघाटा, बड़ाबाजार का माहौल अशान्तिपूर्ण कर दिया।
भाजपा ने कोलकाता के उल्टाडांगा में भाजपा कार्यकर्ता को पीट पीट कर मार डाले जाने का आरोप TMC पर। इतना ही नहीं उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा क्षेत्र से क्रूड बम तक बरामद हुए हैं। बहरहाल अब गृहमंत्रालय ने इसकी पूरी रिपोर्ट राज्य की ममता सरकार से मांगी हैं।