बड़वानी : दौरे पर निकले कलेक्टर ने मोटरसाइकिल से गिरे युवा को वाहन से पहुंचाया अस्पताल , स्वयं पहुंचकर देखी इलाज की व्यवस्था को
दौरे पर निकले कलेक्टर ने मोटरसाइकिल से गिरे युवा को वाहन से पहुंचाया अस्पताल , स्वयं पहुंचकर देखी इलाज की व्यवस्था को
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – रविवार को नागलवाड़ी क्षेत्र के किसानों से संगोष्ठी के माध्यम से चर्चा करने हेतु दौरे पर निकले कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने नागलवाड़ी मार्ग में मोटरसाइकिल से अनबैलेंस होने से गिरे एक युवा को स्वयं उठवा कर उप संचालक उद्यानिकी की गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है, साथ ही स्वयं भी अस्पताल पहुंच कर युवा के इलाज की व्यवस्था का निरीक्षण कर डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि युवा के चिकित्सा में कोई कमी नहीं आनी चाहिए ।
नागलवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ को मिलेगा शोकॉज नोटिस
नागलवाड़ी किसानों से संगोष्ठी हेतु जा रहे कलेक्टर ने मार्ग में एक युवा को मोटरसाइकिल से गिरे हुए देखकर अपने वाहन के काफिले को रुकवाया एवं युवा को तत्काल अपने ड्राइवर एवं साथी अधिकारियों के माध्यम से उप संचालक उद्यानिकी की गाड़ी के माध्यम से नागलवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
युवा को ले जा रहे वाहन के साथ चल रहे कलेक्टर को जब नागलवाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी स्वास्थ विभाग का अमला उपलब्ध नहीं हुआ तो उन्होंने तत्काल युवा को शासकीय वाहन से ही ओझर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाकर जहां उसका समुचित इलाज करवाया । वही मौके से ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे को मोबाइल लगाकर नागलवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मियों को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।