साईंखेड़ा : नगर के नरहरियानन्द तालाब में सफाई अभियान का आगाज, तालाब की सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े

साईंखेड़ा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – आज साईंखेड़ा नगर के नरहरियानन्द तालाब में सफाई अभियान का आगाज किया गया हम आपको बता दें कि लगातार विगत वर्षों से नरहरियानन्द तालाब की सफाई एवं स्वच्छता के लिए नगर जागरूक विकास समिति द्वारा मांग की जा रही थी कि साईं खेड़ा नगर की धरोहर नरहरियानन्द तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए जिससे नगर में सुंदरता तालाब में देखने मिले विगत कुछ दिनों पहले नगर विकास जागरूक समिति एवं नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा अनेकों बार बैठ कर ली गई जिसमें प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार दीपांशु नामदेव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयप्रकाश जी रजक के सानिध्य में यह बैठक की गई जिसके चलते विगत दिवस मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयप्रकाश जी रजक ने तालाब के लिए एक नाव प्रदान की जिससे स्वामी नरहरियानन्द की समाधि स्थल तक जाकर सफाई की जा सके इसी श्रंखला में आज नगर जागरूक समिति के सदस्यों नगर की सभी संस्था के स्वयंसेवकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों सहित पत्रकार बंधुओं ने नरहरियानन्द तालाब के घाट पर सफाई की और लोगों को जागरूक किया कि तालाब की सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और साईं खेड़ा नगर की धरोहर सांईखेडा नगर के बीचों-बीच स्थित नारियाननद तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने बनाए रखने में सहयोग करें l नगर के नरहरियानन्द तालाब में सफाई अभियान का आगाज, तालाब की सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े l